जेजेपी की सीकर रैली 25 को, चौटाला ने कहा- राजस्थान में बड़े बदलाव के लिए मील का पत्थर साबित होगी रैली

सीकर। जेजेपी 25 सितंबर को देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल के 110वें जन्मदिन के अवसर पर सीकर में एक बडी रैली का आयोजन करने जा रही है। जेजेपी कार्यकर्ता सीकर रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए है। रैली के निमंत्रण के लिए राजस्थान के सभी जिला और हलका स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां लगाई जा रही है।

एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जेजेपी के प्रधान महासचिव एवं रैली के प्रभारी दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि सीकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक चौ देवीलाल की कर्मभूमि है इसलिए जेजेपी ने इस पावन धरा पर उनकी जयंती मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि जेजेपी रैली के निमंत्रण के लिए जन-जन तक पहुंचेगी और राजस्थान के हर कोने में न्योता दिया जाएगा। दिग्विजय ने कहा कि चौ. देवीलाल को चाहने वाले उनकी जयंती के अवसर पर सीकर पहुंचेंगे और कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएंगे।

राजस्थान में किसान वर्ग का मुख्यमंत्री बनाया जाए

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चौ देवीलाल ने सदैव गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई लड़ी थी और उनके हित में काम किया था। उन्होंने कहा कि जेजेपी की सोच है कि उनकी नीतियों को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में किसान वर्ग का मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि आज हर वर्ग राजस्थान में कांग्रेस की मौजूदा सरकार से परेशान है। दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ड्रग्स, माइनिंग, क्राइम, पेपर लीक माफिया के माध्यम से प्रदेश को लूटने का काम किया और आज जनता इसका जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राजस्थान में बड़ा बदलाव चाहती है और इसके लिए 25 सितंबर को सीकर में होने वाली जेजेपी की रैली मील का पत्थर साबित होगी।

जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी सीकर रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई। डॉ. बांगड़ ने कहा कि जननायक चौधरी देवीलाल के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए जेजेपी उनकी जयंती पर होने वाली सीकर रैली के जरिए राजस्थान में हुंकार भरेगी।