राहुल नवीन को केंद्र सरकार ने ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने ईडी के विशेष निदेशक राहुल नवीन को ईडी का कार्यवाहक निदेशक नियुक्त किया है। राहुल नवीन ईडी चीफ संजय कुमार मिश्रा की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। आदेश में कहा गया है कि आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन 1993 बैच के अधिकारी हैं। राहुल नवीन ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। अब उन्हें केंद्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए ईडी का कार्यवाहक निदेशक बनाया है। अब जब तक ईडी चीफ के तौर पर किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती राहुल नवीन इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।”