छात्रा की स्कूटर पर बैठ राहुल गांधी ने लिया जयपुर की सडकों का आनंद

जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कांग्रेस कार्यालय के नए भवन की आधारशिला रखने के लिए जयपुर आए। इस दौरान दोपहर करीब 12 बजे महारानी कॉलेज पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां छात्राओं से बातचीत की और फिर एक छात्रा के साथ स्कूटर पर यात्रा की। जयपुर में कांग्रेस नेता ने एक लड़की के स्कूटर पर पीछे बैठकर सवारी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने भी वीडियो पोस्ट किया है और कैप्शन दिया है, ‘राजस्थान में जन नायक।’

आपकों बता दें कि इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी जयपुर पधारे। इन दोनों नेताओं का जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गर्मजोशी से स्वागत किया।