रामपुरा डाबरी तहसील में पिछले 2 माह से नहीं हो रहे काम, किसान परेशान

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने हाल ही में कुछ महीनों पहले रामपुरा डाबरी को तहसील बनाकर यहां के लोगों को एक सौगात दी थी, जिसके बाद यहां के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन अब यहां रह रहे किसान परिवार पिछले 2 माह से अपने कामों के लिए रोजाना तहसील के चक्कर लगा रहे हैं। यहां इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। तहसील में काम नहीं होने के चक्कर से किसानों में काफी रोष नजर आ रहा है।

हमारे संवाददाता ने जब ग्रामवासियों से बात कि तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 माह से नई तहसील में क्रय-विक्रय और किसानों के लोन संबंधित कोई भी कार्य नहीं किए जा रहे हैं। हम रोजाना तहसील में आकर चक्कर लगाकर जाते हैं यहां मौजूद तहसीलदार भी हमें कोई संतुष्ट जवाब नहीं देते है। ग्रामवासी कैलाश ने बताया कि नवरात्रों बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में तहसील में कृषि लोन व किसानों के कार्ड संबंधित कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। जिसे देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं।

ग्रामवासी महेश कुमार ने बताया कि किसानों की जमीनों से संबंधित सभी कार्य अधूरे पडे हैं। वहीं लोन नामान्तरण भी नहीं किए जा रहे हैं। जिनकी वजह से किसान परिवारों का जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो रखा है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द तहसील में कार्य प्रणाली शुरू की जाए अन्यथा किसान परिवार मजबूर होकर कोई कोई दूसरा कदम उठाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।