राजस्थान के दौसा से प्रियंका की दहाड़, कैनाल प्रोजेक्‍ट ‘ईआरसीपी’ को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, जानिए गहलोत-पायलट ने क्या कहा ?

दौसा। राजस्‍थान विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो गई है। कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को राजस्‍थान के दौसा जिले के सिकराय के कांदोली में चुनावी रैली को राजस्थानी तरीके से सगळा नै राम राम सा कहकर सम्‍बोधित किया। प्रियंका गांधी का यह अंदाज देख पूरा पंडाल तालियों की गडगडाहट से गूंज गया। इस दौरान प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी ने देवनारायण जी मंदिर में जो लिफाफा डाला उसमें 21 रुपए निकले। मैंने टीवी न्यूज में देखा था। अब आप ही बताइए कि एक तरह से यही हो रहा है देश में कि बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। चुनाव के बाद कुछ नहीं मिलता है। ‘ईआरसीपी’ जुमला भी यही चीज थी। यह सिर्फ नहर प्रोजेक्‍ट नहीं बल्कि यह पूर्वी राजस्‍थान के एक दर्जन जिलों को जीवनदान देने वाली गंगा है। इसे राष्‍ट्रीय परियोजना का दर्जा देने की भी बात कही थीए मगर अभी ईआरसीपी का पानी तक नहीं आया।

शेखावत राजस्‍थान की जनता को ‘ईआरसीपी’ के नाम पर गुमराह कर रहे : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दौसा हमारी प्राथमिकता में है। दौसा में पानी की किल्‍लत है। मैंने 33 से 53 जिले बना दिए। नए जिले बनने से लोगों की जिला मुख्‍यालयों से दूरी कम हो गई। दौसा.बांदीकूई में गर्मियों में 15.15 दिन पानी नहीं आता। ‘ईआरसीपी’ के नाम पर पीएम मोदी ने दौसा से धोखा किया है। वसुंधरा राजे की सरकार के समय के इस प्रोजेक्‍ट हम बंद नहीं करना चाहतेए मगर केंद्र सरकार ने वादा खिलाफी की है। ईआरसीपी का 13 जिलों में सबसे पहला फायदा दौसा को मिलेगा। भारत सरकार और उनके मंत्री शेखावत राजस्‍थान की जनता को ईआरसीपी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं।

‘ईआरसीपी’ को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्‍थान के किसानों के साथ भेदभाव किया : सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि पूर्वी राजस्‍थान कैनाल प्रोजेक्‍ट ‘ईआरसीपी’ को लेकर केंद्र सरकार राजस्‍थान के किसानों के साथ भेदभाव किया है। खुद पीएम मोदी इस प्रोजेक्‍ट को राष्‍ट्रीय परियोजना बनाने की बात कह चुके हैए मगर नतीजा सिफर है। राजस्‍थान में पांच साल भाजपा.पांच साल कांग्रेस की परिपाटी तोड़नी है। मैं यहां से सांसद रहा हूं। यहां से मुझे विशेष आर्शीवाद मिला है। मेरे पिता राजेश पायलट व मां रमा पायलट को भी दौसा की जनता का आशीर्वाद मिला है। दौसा के लोगों ने मुझे तो महज 26 साल की उम्र में ही सांसद बना दिया था। अब राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में दौसा की जनता की जिम्‍मेदारी बढ़ गई है। सचिन पायलट ने कहा कि दौसा ने हमेशा से कांग्रेस को ताकत प्रदान की है। राहुल गांधी के अनुसार नफरत के बाजार में मोहब्‍बत की दुकान खोलनी है। कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलवाना है।