मुकेश अंबानी को ईमेल, लिखा… 20 करोड़ नहीं दिए तो मारेंगे गोली

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी को ईमेल के जरिए जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी मिली है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। ईमेल में 20 करोड़ रुपये की मांग करते हुए रकम न देने पर 66 वर्षीय अंबानी को गोली मारने की धमकी दी गई है।

कंपनी के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि करते हुए यह कहते हुए टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। गामदेवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले पिछले कुछ वर्षों में, अंबानी और उनके परिवार को कई मौकों पर धमकी दी गई थी और दक्षिण मुंबई में उनके प्रतिष्ठित एंटिला निवास को उड़ाने की धमकी दी गई थी।