नई दिल्ली। पेपर लीक मामले को लेकर ईडी ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों अभिलाष डोटासरा और अविनाश डोटासरा को नोटिस भेजा है। अभिलाष को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली पूछताछ के लिए तलब किया गया है। आपको बता दे की कुछ समय पहले राजस्थान में पेपर लीक मामले में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की जयपुर और सीकर में निजी आवास पर ED की टीम छापेमारी की थी।

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जांच एसओजी भी कर रही है। जिसकी जांच से खुलासा हुआ था कि आरपीएससी सदस्य बाबूलाल ने ही साठ लाख रुपए में शेरसिंह से पेपर का सौदा किया था। बाबूलाल की गिरफ्तारी से पहले एसओजी की टीम ने पेपरलीक गिरोह के मास्टरमाइंड निलंबित शिक्षक शेर सिंह उर्फ अनिल मीना को ओडिशा से गिरफ्तार किया था। जबकि इस मामले का खुलासा उदयपुर जिला पुलिस ने किया था, जब एक निजी बस में 55 अभ्यर्थियों को लीक पेपर हल कराया जा रहा था। पुलिस सभी 55 अभ्यर्थियों के अलावा उन शिक्षकों को भी गिरफ्तार किया, जो पेपर बेच चुके। मामला सामने आने के बाद आरपीएससी ने इस पेपर को आउट मानते हुए सामान्य विज्ञान की परीक्षा निरस्त कर दोबारा करवाई थी।