
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नागौर जिले में तीन विधानसभा क्षेत्रों – कुचामन, मकराना और परबतसर – में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह किशनगढ़ हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वह चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिये हेलीकॉप्टर के जरिये रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह बिदियाद (परबतसर) में एक चौपाल सभा में भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि गृहमंत्री के इस तूफानी दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह बढेगा।