जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन लिए पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं। जयपुर जिले के फुलेरा, दूदू, सांगानेर, बगरू एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गौरव शर्मा को नियुक्त किया गया है। गौरव शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए एवं चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम्स में जारी जीर्णोद्धार कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।

पुलिस पर्यवेक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि स्ट्रॉन्ग रूम्स में विधानसभा चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन सुरक्षित एवं संरक्षित की जाएगी अतः स्ट्रॉन्ग रूम्स की मरम्मत कार्य जल्द पूरे किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा अगले सप्ताह स्ट्रॉन्ग रूम्स का एक बार फिर से निरीक्षण किया जाएगा। पर्यवेक्षक के दौरे के दौरान एडीएम लोकेश मीणा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।