जयपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर विधानसभा चुनाव के तहत ईवीएम तैयारी, संग्रहण एवं वितरण व्यवस्था अन्तर्गत मतदान रवानगी हेतु निर्धारित स्थलों पर विधानसभावार ईवीएम संग्रहण हेतु स्ट्रॉन्ग रूम कक्षों का निर्धारण किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, इवेंट मैनेजमेंट प्रकोष्ठ एवं संबंधित स्थलों के प्रभारी अधिकारी को रवानगी स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

आदेशानुसार सीकर रोड स्थित मतदान दल स्थल भवानी निकेतन शिक्षण संस्थान परिसर में विधानसभा क्षेत्र चौमूं, आमेर, विद्याधर नगर, फुलेरा, किशनपोल, झोटवाड़ा एवं सिविल लाईन्स के स्ट्रांग रूम हेतु कक्षों का निर्धारण किया गया है। वहीं जे. एल. एन. मार्ग स्थित मतदान दल रवानगी स्थल राजस्थान कॉलेज में विधानसभा क्षेत्र दूदू, सांगानेर, बगरू, आदर्श नगर, चाकसू, मालवीय नगर शामिल हैं।
इसी के साथ ही सड़वा मोड़, रामगढ़ रोड स्थित मतदान दल जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय में कोटपुतली, जमवारामगढ़, शाहपुरा, हवामहल, विराटनगर, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम हेतु कक्षों का निर्धारण किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सार्वजनिक निमार्ण विभाग के अधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम की आवश्यक मरम्मत, पुलिस अधिकारियों को स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।