जयपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जयपुर जिले की फुलेरा, दूदू, सांगानेर, बगरू, बस्सी एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक गौरव शर्मा ने कहा कि सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने में पुलिस की अहम भूमिका है। गौरव शर्मा ने यह बात पुलिस आयुक्तालय सभागार में आयोजित पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि कोई भी मतदाता ना छूटे एवं विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान बेहद आवश्यक है। विधानसभा चुनाव में पुलिस का प्रमुख उद्देश्य आमजन में विश्वास कायम करना है ताकि प्रत्येक मतदाता मतदान के लिए मतदान केन्द्र पहुंचे।
शर्मा ने विगत चुनावों में अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस अधिकारियों को मतदान दिवस एवं मतदान दिवस से पूर्व पुलिस के कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस पर्यवेक्षक ने बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारियों से सुझाव लिए साथ ही उन्हें चुनाव प्रबंधन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में फुलेरा, दूदू, सांगानेर, बगरू, बस्सी एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ साथ संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।