तारानगर। राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को तारानगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा मोदी की गारंटी का मतलब अडाणी की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी, स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों का निजीकरण करते हैं और पूरा फायदा अरबपतियों को देते हैं। उन्होंने कहा मोदी जी कृषि कानून लेकर आए और कहा कि किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए। किसानों ने कहा- यह हमारा नहीं, अडाणी -अंबानी का कानून है। अंत में किसानों के साथ कांग्रेस ने मिलकर इस काले कानून को खत्म किया।
राहुल गांधी ने कहा, “हम यहां गरीबों की सरकार चलाते हैं, आपकी रक्षा करते हैं। नरेंद्र मोदी जी ने जीएसटी लागू किया। भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने नोटबंदी कर सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया। जिधर देखो अडाणी जी कोई न कोई बिजनेस कर रहे हैं- एयरपोर्ट, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उन्हीं की हैं…वे अडानी की मदद करते हैं, अडाणी पैसा कमाते हैं और उस पैसे को विदेश में इस्तेमाल करते हैं।”