जयपुर में सर्द हवाओं और कोहरे से बढ़ी ठिठुरन, प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश

जयपुर। मौसम के बदले मिजाज ने प्रदेशवासियों को ठिठुरने पर विवश कर दिया है। प्रदेश से होकर गुजर रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में देर रात से अलसुबह तक रिमझिम बारिश का दौर चला। वहीं मंगलवार को गुलाबी नगरी में छाए घने कोहरे और हल्की-हल्की बारिश की वजह से लोग सुबह देर तक घरों में कैद रहे। मौसम विभाग ने बुधवार को भी जयपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बादल छाए रहने और बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में सोमवार रात के तापमान में आंशिक उतार चढ़ाव रहा लेकिन दिन में पारे में दस डिग्री तक गिरावट होने पर मौसम सर्द रहा। बादल छाए रहने पर कड़ाके की सर्दी लोगों को महसूस हुई। बीते तीन दिन से बादलों संग सूर्यदेव की आंखमिचौनी रहने पर सर्दी के तीखे तेवरों के चलते लोग सुबह देर तक घरों में दुबके रहे। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज और रहेगा।