
जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में हुई विधायक दल की बैठक के बाद सांगानेर से विधायक चुने गए भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। वहीं दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री चुना गया है। दिल्ली से आए पर्यवेक्षकों ने विधायक दल की बैठक के बाद नाम तय कर लिया है। भाजपा आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया था।