
जयपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, साथ ही वीरेंद्र चारण पर भी 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। इन दोनों गैंगस्टरों ने सुखदेव सिंह गोगामेडी और राजू ठेहठ हत्याकांड की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। आपको बता दे कि रोहित गोदारा पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद दुबई फरार हो गया था।