जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आज जयपुर को बड़ी सौगात देते हुए एक साथ तीन महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया गया। इनमें झोटवाड़ा आरओबी, बी-2 बाइपास अंडरपास और जवाहर सर्किल के सौंदर्यीकरण का काम शामिल है। इस दौरान दीया कुमारी के साथ यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद रामचरण बोहरा और दिनेश मित्तल भी मौजूद रहे। बता दें कि, झोटवाड़ा में आरओबी और बी-2 बाइपास अंडरपास शुरू होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और कालवाड़ से जयपुर आने की राह आसान होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में केवल झूठे वादे किए गए। लेकिन उस सरकार ने कोई काम नहीं किया। मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। अबकी बार भाजपा को 400 पार पहुंचाना है।

वहीं मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि लंबे समय की मांग इस प्रोजेक्ट के तौर पर पूरी हुई। पिछले दस वर्षों में जिस तरह देश का विकास हुआ है। दुनिया में पांचवें नबर की अर्थव्यवस्था बना है। प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी हैं। लक्ष्मी के हाथ से धन का प्रबंधन किया जा रहा। पिछले पांच साल में राज्य आर्थिक रूप से पिछड़ा है।
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि जयपुर की जनता को नई सौगात मिली है। जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 35 हजार करोड़ के काम हुए। स्मार्ट सिटी योजना में शहर में ढाई हजार करोड़ के काम हुए। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में सभी काम हुए। जब से दीया कुमारी उप मुख्यमंत्री बनी तब से शहर में खूब विकास हुआ है।