जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को 44 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

जयपुर। भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 27 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। 28 मार्च 2024 को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिये जा सकेंगे।

जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान—  

उन्होंने बताया कि जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 1 हजार 842 मतदान केन्द्रों एवं 214 सहायक मतदान केन्द्रों पर 22 लाख 60 हजार 558 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 77 हजार 705 पुरुष, 10 लाख 82 हजार 778 महिला मतदाता के साथ-साथ 75 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

जयपुर ग्रामीण में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग—

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2 हजार 8 मतदान केन्द्रों एवं 105 सहायक मतदान केन्द्रों पर 21 लाख 73 हजार 554 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 11 लाख 39 हजार 951 पुरुष, 10 लाख 33 हजार 595 महिला मतदाता के साथ-साथ 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं।