जयपुर। मुखिया मुख्य सचिव सुधांश पंत एक्शन में नजर आ रहे हैं। सोमवार को सुबह पंत अचानक जेडीए में पहुंचे गए। सीएस बनने के बाद पंत का जेडीए में यह दूसरा औचक निरीक्षण है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीएस जेडीए के मुख्य भवन पहुंचे। अचानक सीएस के आने से जेडीए में हलचल मच गई। सीएस ने जेडीए में घुसते ही कर्मचारियों की हाजिरी चैक की तो सामने आया कि कई कर्मचारी और अधिकारी तो देर तक ड्यूटी पर ही नहीं आए है। इसके बाद कई कर्मचारी व अधिकारियों को सीएस के दौरे की भनक लगी तो भागते दौड़ते अपने अपने कार्यालय में पहुंचते हुए नजर आए। जिन अधिकारियों के चैंबर खाली नजर आए, उसे देखकर सीएस ने नाराजगी जताई।
सीएस के इस तरह से अचानक जेडीए मुख्यालय पहुंचने की किसी को उम्मीद नहीं थी। यही कारण रहा कि सीएस के मुख्यालय पहुंचते ही हलचल मच गई। दफ्तर में मौजूद स्टाफ उन अफसरों और कर्मियों को फोन करते देखे गए जो दफ्तर से गायब थे। मुख्य बिल्डिंग के बाद वे उपायुक्त भवन पहुंचे। सीएस पंत ने पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया। इसी तरह से जोन कार्यालयों में भी गंदगी और अव्यवस्थित फाइलों को देखकर भी पंत ने नाराजगी जताई। सीएस ने फाइलों को भी चैक किया। फाइलों में पेडेंसी को देखकर सीएस ने नाराजगी जताई।
पंत की ओर से हर दिन किसी न किसी सरकारी महकमें का अचानक निरीक्षण किया जाता है। बीते दिन पंत रोडवेज स्टैंड पर निरीक्षण के लिए अचानक पहुंचे थे तो।