जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान केन्द्रों पर आओ बूथ चलें अभियान का आयोजन किया गया। जिसके तहत मतदान केन्द्रों पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया। साथ ही मतदाताओं को वोटर लिस्ट में उनके नाम एवं मतदाता क्रमांक की जानकारी भी दी गई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर पूर्व एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र सुमन पंवार ने जेएलएन मार्ग, राजापार्क, तिलक नगर, गांधी नगर एवं बजाज नगर स्थित मतदान केन्द्रों पर आओ बूथ चलें अभियान का जायजा लिया और मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुपरवाईजर एवं बीएलओ को मतदान दिवस पर केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
पंवार ने बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्शिका के वितरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण किया एवं मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि आओ बूथ चलें अभियान के तहत वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया से अवगत करवाया गया। साथ ही सी-विजिल एप, केवाईसी एप की जानकारी मुहैया करवाई गई।