जयपुर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में विकसित भारत की झलक दिखाई देती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में सबका साथए सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास होने के साथ सबका ख्याल भी रखा गया है।

राजस्थान से सांसद और केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जहां एक ओर इसे विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने वाला सशक्त बजट बतायाए तो वहीं केंद्रीय कृषि व कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चैधरी ने भी बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट राष्ट्र में विकास की नयी पीढ़ी गढ़ेगा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सुदृढ़ करेगा।
सांसद सी.पी. जोशी ने इस बजट को इन्क्लूसिव और इनोवेटिव बताते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है जिसमे 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। राजस्थान से लोक सभा सांसद देवजी पटेल द्वारा बजट को किसानों, युवाओं, वंचित और मध्यम वर्ग के साथ—साथ सभी वर्गों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला बजट कहा गया। सांसद कनकमल कटारा और दुष्यंत सिंह ने भी बजट को लोक कल्याणकारी बताते हुए प्रधानमंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया।