विद्याधर नगर में अस्थाई अतिक्रमण पर कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान पुलिस जाप्ता रहा मौजूद, पार्षद ने कहा…डेयरी की आड में नशीले पदार्थों की बिक्री

जयपुर। जयपुर ग्रेटर नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए विद्याधर नगर क्षेत्र में सडक पर हो रहे अतिक्रमण पर कार्रवाई की। निगम के दस्ते ने अवैध तरीके से लगाए गए करीब 50 से अधिक थडी व ठेलों को हटाया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुलिस का जाप्ता भी मौजूद रहा।

ग्रेटर नगर निगम के एक अधिकारी ने भैरव ज्योति के संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि विद्याधर नगरवासियों के द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही थीं। यहां रहने वाले आम लोगों का कहना था कि अवैध तरीके से थडी, ठेले वालों के चलते उन्हें पार्किंग की असुविधा होती है। अधिकारी ने बताया कि जिसके चलते पहले इन लोगों को सूचना दी गई उसके बाद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गौरतलब है कि निगम कार्रवाई के दौरान मौका स्थान पर देखने वालों की भारी भीड उमड पडी जिसकों तितर-बितर करने के लिए पुलिस जाप्ते को थोडी सख्ताई दिखानी पडी।

डेयरी की आड में नशा बेच रहा डेयरी चालक…..
पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि नेशनल हेल्डूम के पास स्थित डेयरी चालक ने सबसे ज्यादा अतिक्रमण कर रखा है। यह डेयरी चालक डेयरी बूथ की आड में नशीले पदार्थों की बिक्री करता है। जिसके चलते इस बूथ पर नशेडियों की भीड उमडी रहती है। नशे के सेवन के चलते ये नशेडी गाली-गलौच करते हैं, कई बार तो महिलाओं के साथ छेडछाड की घटनाओं को भी अंजाम दे देते हैं। पार्षद प्रियंका ने कहा कि उन्होंने कई बार इस डेयरी चालक के खिलाफ शिकायत दी है लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।