जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में जनता को लुभाने के लिए राजनैतिक दल कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता को 7 गारंटी दी हैं। उन्होंने कहा है कि, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनती है तो इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। इनमें गहलोत ने 15 लाख रुपये तक की मुफ्त बीमा सहायता से लेकर प्रदेश के 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है।

राजस्थान के लोगों को 7 गारंटी……
- पहली गारंटी 1 करोड़ से अधिक परिवारों को 500 रुपये गैस सिलेंडर मिलेगा ।
2. दूसरी गारंटी के तहत प्रतिवर्ष परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये मिलेंगे ।
3. तीसरी गारंटी के तहत सरकार पशुओं का गोबर दो रुपये किलो खरीदेगी।
4. चौधी गारंटी के तहत हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी शिक्षा लागू की जाएगी ।
5. पांचवीं गारंटी के तहत सरकारी कॉलेजों के छात्र-छात्राओं लैपटॉप और टैबलेट मिलेंगे ।
6. छठी गारंटी के तहत सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस कानून लाया जाएगा।
7. सातवीं गारंटी के तहत 15 लाख रुपये तक का आपदा राहत फ्री बीमा मिलेगा ।