
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को जयपुर आए। यहां शहर के परकोटा क्षेत्र में पीएम के रोड शो का आयोजन था। पीएम मोदी शाम 5 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व सासंद सी पी जोशी और भैरव ग्रुप के संस्थापक आलोक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयपुर पहुंचने पर हाथ जोडकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा पार्टी के कई प्रमुख कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां से सीधे अपने प्रस्तावित रोड शो के लिए निकल गए। रोड शो के दौरान पीएम मोदी एक खुली जीप में सवार हुए। उन्होंने यहां उनसे मिलने आए लोगों से हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया।