विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बडा झटका, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल भाजपा में शामिल

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां इन दिनों प्रदेश में तेजी से चल रहीं है। इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के नेता अपने-अपने दल बदल रहे हैं। जयपुर की पहली निर्वाचित महापौर व सचिन पायलट की करीबी माने जाने वाली कांग्रेस नेता ज्योति खंडेलवाल ने अपने समर्थकों सहित आज भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया है।

राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कांग्रेस से आए इन नेताओं का स्वागत किया। भाजपा पदाधिकारियों ने ज्योति खंडेलवाल को पार्टी का दुपट्टा पहना कर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भाजपा हवा नहीं तूफान है। लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है। इसलिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिनकी ख़ुद की अब कोई गारंटी नहींए उनकी गारंटी का कोई मतलब नहीं।