एसएमएस अस्पताल में बडी लापरवाही, गलत ब्लड चढाने से मरीज की मौत

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक्सीडेंट के बाद भर्ती युवक को अस्पताल के कर्मचारियों ने दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया। इससे युवक की मौत हो गई है। मामला सुर्खियों में आया तो सरकार ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार, बांदीकुई शहर का रहने वाला 23 वर्षीय सचिन शर्मा का कोटपुतली शहर में एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उसे गंभीर चोट आई थी। इसके बाद सचिन को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक अचल शर्मा ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच समिति बनाई है। जांच रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एक अधिकारी ने कहा कि गलत ब्लड चढ़ाए जाने से मरीज की दोनों किडनी फेल हो गईं और उसे डायलिसिस पर रखा गया, लेकिन मरीज का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब होता चला गया. उसमें कोई भी सुधार नहीं हुआ।