भाजपा से दावेदार राधेश्याम की सोच दिलाएगी विद्याधर नगर को समस्याओं से निजात

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की आहट तेज हो गई है। इनदिनों जयपुर शहर की सडकें प्रत्याशियों के होर्डिंग से अटी पडी हैं। टिकट के उम्मीदवार प्रतिनिधि अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड रहे हैं। इन दिनों जयपुर की विद्याधर नगर सीट अभी से ही अपने चुनावी रंग में नजर आने लगी हैं। इस हॉट सीट पर भाजपा जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और भाजपा इस सिलसिले को आगे भी कायम रखना चाहती है। लेकिन क्षेत्र की कई ऐसी समस्याएं हैं जो अबतक पूरी नहीं हुई हैं। जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में कुछ नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि हम ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं जो हमारी सस्याओं को दूर करें, जो हमारी सुने।

आमजनता की समस्याओं को लेकर आज दैनिक भैरव ज्योति के संवादाता ने विद्याधर नगर सीट से भाजपा का टिकट मांग रहे राधेश्याम अग्रवाल से बात की। उन्हें जनता की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे पूछा की अगर उन्हें भाजपा इस सीट से टिकट देती है और वह चुनकर आते हैं तो वह क्या करेंगे!

1 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- आप भाजपा से विद्याधर नगर सीट के लिए टिकट मांग रहे हैं क्यों ? जो कि यह सीट पहले से ही भाजपा के कब्जे में है ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- जी हां, मैं भाजपा से अपनी दावेदारी पेश कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि पार्टी मुझे निराश नहीं करेगी। मैं भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं। मैंने इस क्षेत्र में पार्टी को खडा करने में अपना संपूर्ण योगदान दिया है और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी मेहनत रंग लाएगी। भाजपा पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की सुनती है उन्हें उनकी मेहनत का फल देती है।

2 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- आपने कैसे राजनीति में आने का फैसला किया, आपका राजनीतिक गुरू कौन है ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- मेरा राजनीति में कोई गुरू नहीं है। मैं जब अपने क्षेत्रवासियों को परेशान होता देखता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं तो मुझे दुख होता है कि सरकार के सामने इनकी प्रमुख समस्याओं को क्यों नहीं उठाया जा रहा। इन लोगों की परेशानियों को क्यों दूर नहीं किया जा रहा। इन सभी बातों को ध्यान में रखकर मैं राजनीति में आया हूं। मैं जनप्रतिनिधि बनकर इन लोगों की समस्याओं को दूर करना चाहता हूं। भगवान का दिया हुआ सबकुछ है मेरे पास मेरे एक बेटी है और खुद का व्यापार है। मुझे बस अब अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करनी है। इसलिए मैं राजनीति में आया आ रहा हूं।

3 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- विद्याधर नगर के लोग बिसलपुर पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान है तो आप क्या करेंगे ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- क्षेत्र में बिसलपुर पानी की योजना को लेकर काम हुआ है लेकिन हां, इस क्षेत्र में काफी कॉलोनियां व घर ऐसे हैं जहां अभी भी लोग पानी की नियमित सप्लाई को लेकर काफी परेशान हैं। हम ऐसी कॉलोनियों और घरों को चिन्हित कर रहे हैं। जल्द ही उनकी समस्या को दूर कर दिया जाएगा।

4 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- सीकर रोड व विद्याधर नगर की कॉलोनियों में जल भराव और टूटी सडकों की समस्या जो हमेशा की तरह जस की तस है, बारिश में सडकें दरिया बन जाती हैं, इसको लेकर आपका क्या प्लान है ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या विकट है। सीकर रोड, झोटवाड़ा, अम्बाबाड़ी सहित कई इलाकों में बहुत पानी भरता है। वहीं सीवर लाइन जाम की समस्या भी आम है। सडकों में गढ्ढे हादसों को न्यौता देते हैं। हमारी टीम सीकर रोड के साथ-साथ ऐसे क्षेत्रों का सर्व कर रही है जहां ये समस्यां गंभीर है। जनता से मुझे प्यार मिला तो बडे-बडे नाले डलवाकर यह पानी की समस्या हमेशा के लिए दूर कर दूंगा और ढेहर का बालाजी से लेकर 14 नंबर पुलिया तक अतिक्रमण हटाकर रोड डलवाएंगे जिससे जाम की समस्या भी दूर हो जाएगी।

5 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- यहां हर बार की तरह बालिकाओं की शिक्षा का मुद्दा इस बार भी जनता की जुबान पर है, इस पर आपका क्या कहना है ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- बालिका शिक्षा का मुद्दा काफी गंभीर मुद्दा है हालांकि बालिका शिक्षा को लेकर क्षेत्र में काम भी हुआ है। मुझे भी बहुत बुरा लगता है जब मैं यहां की बच्चियों को 10-15 किमी का सफर तय कर पढने के लिए जाते हुए देखता हूं। मेरी नजर में यह सबसे बडी समस्या हैं। इसके लिए हम कडे प्रयास करेंगे और चाहेंगे कि बच्चियों के लिए विद्याधर नगर क्षेत्र में ही सरकारी कॉलेज व स्कूल का निर्माण करायें।

6 दैनिक भैरव ज्योति संवादाता- विद्याधर नगर क्षेत्र में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था ना के बराबर है जो कि इस बार के चुनाव में अहम मुद्दा बनेगी, इसको लेकर आपकी क्या राय है ?

भाजपा टिकट उम्मीदवार राधेश्याम अग्रवाल- जी हां, विद्याधर नगर क्षेत्र बहुत बडा क्षेत्र है और यहां एक भी बडा सरकारी अस्पताल ना होना बडी पीडा वाला विषय है। पूरे सीकर रोड पर कई सुविधाजनक निजी अस्पताल मिल जाएंगे लेकिन एक भी सरकारी अस्पताल नहीं मिलेगा। इन निजी अस्पतालों में पैसे वाले लोगों को तो इलाज मिल जाता है लेकिन गरीब व मध्यम परिवार के लोग इलाज से वंचित रहते हैं। यह लोग इलाज के लिए दूसरी जगहों पर जाकर धक्के खाकर हताश वापस लौट आते हैं। जब मैं इन लोगों से यह पीडा सुनता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं मेरे विद्यानसभा क्षेत्र की जनता से वादा करता हूं कि आपके प्यार और साथ से जल्द ही हम इस समस्या को दूर कर लेंगे। मेरा यही प्रयास रहेगा कि यहां एक सुविधाजनक सरकारी अस्पताल और कॉलोनियों में जनता क्लिनिक खुलें। जिससे मेंरे विद्याधर नगर की आमजनता बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा ले सके।

मैं विद्याधर नगर की जनता से यह वादा करता हूं कि मैं आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा आपकी परेशानियां दूर करना और यहां का विकास करना ही मेरा प्रमुख कर्त्तव्या रहेगा।