जयपुर। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने कहा कि राजस्थान एक शांत राज्य है, यहॉं पड़ौसी राज्य का एक मुख्यमंत्री आकर राजस्थान को भी अशांत राज्य बनाना चाहता है, जो स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पड़ौसी भाजपा शासित राज्य में पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं है जबकि राजस्थान में दलितों, महिलाओं अथवा किसी भी प्रकार का अपराध होने पर 24 से 48 घण्टे में अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होता है।
खेड़ा ने कहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के जो केन्द्रीय नेता राजस्थान में आ रहे हैं उनके पास राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार द्वारा जनता को दी गई गारंटियों के विरूद्ध बोलने के लिये कुछ नहीं है, इसलिये केवल हिन्दू-मुस्लिम पर बोलकर भाजपा नेता चले जाते हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में जो जनकल्याणकारी कार्य किये उनकी काट भाजपा के पास नहीं है, उसका जवाब देने की हिम्मत व हैसियत भाजपा नेताओं के पास नहीं है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कृषि मंत्री के बेटे पर गांजे की खेती करने का आरोप है लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स कार्यवाही करने की बजाये नदारद है। उन्होंने कहा क्यों केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र तोमर के घर पर ईडी, सीबीआई दस्तक नहीं देती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जानना चाहती है कब केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र तोमर के विरूद्ध कार्यवाही होगी और कब उनका बेटा गिरफ्तार होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश के हाथरस में आधी रात को लडक़ी की लाश को जला देते हैं और यहॉं आकर कानून-व्यवस्था पर ज्ञान देते हैं।
उन्होंने कहा कि लाल डायरी की चर्चा करते हैं लेकिन क्या गांजे की खेती केन्द्रीय मंत्री का बेटा कर रहा है ऐसा जिक्र होगा, क्या संजीवनी घोटाले का उसमें जिक्र होगा। उन्होंने कहा कि क्या भाजपा के इन घोटलों के जिक्र वाली डायरी प्रधानमंत्री के पास नहीं है, भाजपा नेता आते हैं और सुबह से शाम तक झूठ बोलते हैं, लाल डायरी का नाम जपते हैं, चुनौती देते हैं कि लाईये लाल डायरी और उसमें अगर संजीवनी का नाम ना निकले तो बात करियेगा। उन्होंने कहा कि कई केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के मुख्यमंत्री राजस्थान आये लेकिन एक ने भी विकास की बात नहीं की, जबकि कांग्रेस गर्व के साथ कहती है कि राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित कर देश को नया विकास का मॉडल दिया है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा दिये गये विकास के मॉडल पर गर्व है तथा इस मॉडल पर यदि कोई चर्चा करना चाहे तो उसे चुनौती है कि वह सामने आये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रचार के कारण कर्नाटक व हिमाचल प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस के वोटों में बढ़ोत्तरी हुई थी इस स्थिति में प्रधानमंत्री कांग्रेस के लिये स्टार प्रचारक साबित हुये थे, किन्तु उनकी झूठ बोलने की आदत के कारण कांग्रेस को यह दर्जा उनके लिये स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबह से शाम तक झूठ बोले, यह प्रधानमंत्री पद के लिये शोभा की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि दु:ख की बात है और रोष का भी विषय है कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों के लिये यह दु:ख का विषय है कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं इसलिये सुझाव यह है कि अब प्रधानमंत्री चुप हो जायें क्योंकि उनके झूठ बोलने से कांग्रेस के भले ही वोट बढ़ते हों लेकिन देश का नुकसान हो रहा है।