लोकसभा चुनावों में प्रभावी भूमिका निभाएगा बीजेपी मीडिया विभाग

जयपुर। लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर प्रदेश बीजेपी मीडिया एवं सोशल मीडिया टीम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने आगामी लोकसभा चुनावों में मीडिया की भूमिका और कार्य सरंचना को लेकर गुरूवार को मीडिया विभाग की बैठक ली। इस बैठक में बीजेपी चुनावी कलस्टर के अनुसार मीडिया प्रभारी तय किए गए हैं और उन्हें कार्यों का बंटवारा किया गया। ये प्रभारी पार्टी के बडे नेताओं के राजस्थान दौरे के दौरान प्रेस कांफ्रेंस व बैठकों सहित अन्य कार्यों को अंजाम देंगे।

मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने कहा कि भाजपा के पास जो विजन है वह देश की किसी पार्टी के पास नहीं है। हमारा लक्ष्य सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है। मीडिया के क्षेत्र में कंटेट सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है। हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 साल के ऐतिहासिक कार्यों को लेकर जनता के बीच जाना है। मीडिया कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक पीएम मोदी की लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। इसके लिए विषय पर पकड़ और प्रभावी वक्तव्य रखना आवश्यक है। वशिष्ठ ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जाना है।