राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, जानिए संकल्प पत्र में है क्या-क्या वादे

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ गई है। देशभर की प्रमुख पार्टियों के बडे नेताओं ने राजस्थान में डेरा डाल दिया है। पार्टियां अपने लोक लुभावने वादों से वोटरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड रहीं हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जे.पी. नड्डा ने कहा ये संकल्प पत्र राजस्थान के विकास का रोडमैप है।

भाजपा का संकल्प पत्र :

  1. हर ​एक जिले में महिला थाना खोला जाएगा और हर थाने में महिला डेस्क होगी। हर सिटी में Anti Romeo Squad बनाया जाएगा।
  2. एक compensation policy बनेगी, जिसमें जिन किसानों की भूमि कुर्क की गई है, उनको हम कैसे कंपनसेट कर सकते हैं और मुख्यधारा में ला सकते हैं, इस पर काम किया जाएगा।
  3. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी। जिसमें भाजपा सरकार नवजात बच्चियों को 2 लाख का सेविंग बांड देगी। ,जिसमे 6वी क्लास में पहुंचेगी तो 6000 डाले जायेंगे ,9वी क्लास में जाने पर 8000 रूपये ,10वी क्लास में 10000 रूपये डाले जायेंगे ,11वी क्लास में 12000 ,12 में जाने पर 14000 डाले जायेंगे ,21 साल के होने पार 1लाख रूपये डाले जायेंगे।
  4. मातृत्व वंदना योजना के तहत महिलाओं को दिए जा रहे 5,000 रुपये को बढ़ाकर 8,000 किया जाएगा।
  5. 5.उज्ज्वला धारक को 450 प्रति सिलेंडर सब्सिडी देंगे।
  6. 6.गेंहू की उपज को प्रति क्विंटल 2,700 रुपये में खरीदा जाएगा और ये एमएसपी के ऊपर बोनस दिया जाएगा।
  7. 7.मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत, 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को स्कूटी देंगे।
  1. पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12000 रुपये प्रति वर्ष करेंगे
  2. IIT की तर्ज पर राजस्था इंस्टीटूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी व एम्स की तर्ज पर रिम्स स्थापित करेंगे।
  3. प्रदेश के युवाओ को अगले पांच वर्षो में 2.5 लाख सरकारी नौकरिया दी जाएगी।
  4. प्रदेश में 15000 डॉक्टर व 20000 नए पेरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
  5. 12 मानगढ़ धाम को भव्य ट्राइबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जायेगा
  1. प्रदेश के सभी गरीब परिवारों की छात्राओं को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।
  2. लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख से ज्यादा ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  3. हर बेघर को घर देते के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना शुरू की जाएगी।
  4. आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्रों को यूनिफॉर्म आदि के लिए 1200 रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  5. 40000 करोड़ रूपये के निवेश के साथ भामाशाह हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जायेगा।
  6. पेपर लीक समेत अन्य घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन किया जायेगा।
  7. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 साल तक मुफ्त राशन दिया जायेगा।