कैंसर थेरैपी वार्ड से रोगियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार सुविधा होगी उपलब्ध : मंत्री शर्मा

जयपुर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अलवर जिला स्थित राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 50 बैड के कैंसर थेरैपी वार्ड का लोकार्पण किया। मंत्री शर्मा ने कहा कि इस नवनिर्मित कैंसर थेरैपी वार्ड से कैंसर रोगियों को स्थानीय स्तर पर बेहतर उपचार सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कैंसर बीमारी के कारण हजारों मरीजों की मृत्यु हो जाती है अतः कैंसर के उपचार के साथ-साथ कैंसर रोग के प्रति जागरूकता बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जीवनशैली में आ रहे परिवर्तन एवं रासायनिक पदार्थो के अविवेकपूर्ण उपयोग से अनेक बीमारियां हो रही है जिसमें सबसे गम्भीर कैंसर है। उन्होंने कहा कि किसी भी बीमारी के प्रति जागरूक रहकर इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बीमारियों से बचाव की जानकारी प्रदान करे। 

कैंसर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी-

उन्होंने कैंसर वार्ड में जाकर कैंसर के मरीजों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछकर उन्हें फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि कैंसर बीमारी का इलाज संभव है अतः अपनी इच्छा शक्ति मजबूत रखते हुए इस बीमारी पर विजय पाई जा सकती है।

जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना-

मंत्री शर्मा ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आयोजित कैंसर जागरूकता रैली को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करती है। इस बीमारी की रोकथाम हेतु समय पर उपचार एवं जागरूक रहकर कैंसर जैसी बीमारियों से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस रैली का उद्देश्य आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। रैली सामान्य चिकित्सालय से अशोक सर्किल, कम्पनी बाग, वन्डर मॉल होते हुए वापस सामान्य चिकित्सालय में आकर समाप्त हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्रों एवं आमजन द्वारा बैनर, पोस्टर के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया।