जयपुर। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने मंगलवार सुबह जेडीए का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेडीए दफ्तर में कुछ अधिकारी अनुपस्थित मिले जिसे देखकर मुख्य सचिव ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं, इसके कुछ ही घंटे बाद अब कार्मिक विभाग ने जेडीए के एक आईएएस और दो आरएएस अधिकारियों को एपीओ कर दिया। मुख्य सचिव के आदेश के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
मुख्य सचिव सुधांश पंत औचक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले जेडीए के मुख्य भवन पहुंचे। यहां कुछ आला अफसरों तक के चैम्बर खाली देखकर नाराज़ हुए। मुख्य बिल्डिंग के बाद वे उपायुक्त भवन पहुंचे। इस बीच जेडीसी व जेडीए सचिव जेडीए पहुंच गए, जो पहले अनुपस्थित पाए गए थे।
इन अफसरों पर गिरी गाज…..
मुख्य सचिव सुधांश पंत के औचक निरीक्षण के बाद जेडीए के जिन आला अफसरों पर गाज गिरी है, उनमें जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया (आईएएस) और आनंदी लाल वैष्णव (आरएएस) और प्रवीण कुमार-2 (आरएएस) को एपीओ किया गया है।