विद्याधर नगर सीट से दिया कुमारी ने दाखिल किया नामांकन, रैली में कार्यकर्ताओं का उमडा सैलाब

जयपुर। भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। दिया कुमारी की नामांकन रैली रिद्धि सिद्धि टावर स्थित प्रधान कार्यालय से चलकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहाँ पर उन्होंने, जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किया। दीया कुमारी की नामांकन रैली में जयपुर से सांसद राम चरण बोहरा, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण जी सर्राफ समेत कई नेता मौजूद रहे।

आपकों बता दें कि, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है। रविवार 5 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर इन दिवसों में दोपहर 3 बजे तक चलेगी।

नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है। पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा एवं मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।