जयपुर। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर गुरुवार को छापेमारी और वैभव गहलोत को ईडी के समन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया आ गई है, उन्होंने इस पूरे मामले पर कहा कि, ईडी ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है। “हमारी एजेंसी जो है उनकी विश्वसनीयता होती है और वह रहेगी लेकिन आज उल्टा हो रहा है… डोटासरा जी के घर पर हमने कल दो घोषणाएं की इसके बाद आज ही दो जगहों पर छापे पड़ गए। आपने नोटिस नहीं दिया, कोई शिकायत नहीं और छापे पड़ गए है।
वैभव गहलोत को ईडी के समन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “वैभव गहलोत का जहां तक मुझे अंदाज़ा है यह टैक्सी की एक कंपनी है… उसका मामला है। अब इस कंपनी में किसने किसको शेयर बेचे उसका जवाब कंपनी दे रही है। वे टारगेट तो मुझे कर रहे हैं… राजस्थान के अंदर उनका टारगेट है, हम कामयाब होकर दिखाएंगे। इन्होंने आज जो किया उसका जवाब जनता देगी।”