जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को फलोदी जिले की पंचायत समिति लोहावट के ग्राम पंचायत छीला में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर हरजीलाल अटल की उपस्थिति में उन्होंने शिविर में संचालित सभी विभागीय स्टोलों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं की जानकारी देकर उन तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोद-भराई एवं अन्न प्राशन संस्कार करवा कर राज्य व केंद्र सरकार के साथ होने का महिलाओं व ननिहालों को भरोसा दिलाया।
चिकित्सा मंत्री खींवसर ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि मोदी जी द्वारा गरीब, किसान, युवा और सभी जरूरतमंदों को राहत देने के लिए इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जहां पर किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर अपने खेत की उत्पादकता अनुसार फसल बो सकता है केसीसी, पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से आर्थिक सबल प्राप्त कर सकता है, महिलाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पीएम उज्जवला योजना से सशक्त बनेंगी
इससे पूर्व खींवसर ने उपखंड बापिणी के ग्राम पंचायत निम्बों का तालाब में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया उन्होंने किसानों के लिए नैनो यूरिया छिड़काव के ड्रोन प्रदर्शन को भी देखा। जिला कलक्टर हरजीलाल अटल ने शिविर में संबंधित विभागों से समन्वय कर रिकॉर्ड संधारण,लिस्टिंग करना एवं लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्ति का फॉलोअप लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
-गैस किट,मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं प्रशस्ति पत्र किए वितरित-
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर एवं जिला कलक्टर अटल ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस किट वितरित कर खींवसर ने महिलाओं के संवाद भी किया साथ ही ग्राम पंचायत के विशेष लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।