जयपुर। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार को कहा जब पुलवामा हमला हुआ तब पीएम मोदी फिल्म बनवा रहे थे। सत्यपाल मलिक राजस्थान के जयपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र सरकार खेती खत्म करना चाहती है। मलिक ने कहा कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने केन्द्र सरकार को MSP लागू करने के लिए पत्र लिखा था। अब जब वो प्रधानमंत्री बन गए हैं तो MSP लागू नहीं करना चाहते। मोदी अडानी को फायदा पहुंचाना चाहते हैं।

मलिक ने कहा, माेदी सरकार ने अग्निवीर योजना गलत लागू की है। पहले हम युवाओं को सुबह-सुबह सड़क पर दौड़ते देखते थे। उनसे पूछने पर कहते थे कि हमें सेना में भर्ती होना है। अब अग्निवीर योजना लागू होने से नौजवानों में अब भर्ती को लेकर जोश नहीं रहा। पूर्व राज्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पुलवामा हमला हुआ तो मैंने पीएम मोदी को फोन किया लकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया वो उस समय अपनी फिल्म बनवाने में व्यस्त थे। पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा मैं मोदी से मिला तो उन्होंने का कि पुलवामा मामले में कुछ नहीं बोलना है। इसके अलावा सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी फोन करके मुझे पुलवामा मामले पर बोलने से मना किया।
पूर्व राज्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने पुलवामा हमले का वोट के लिए इस्तेमाल किया। मलिक ने कहा कि वो पुलवामा हमले की जांच की मांग करेंगे। अगर जांच नहीं होती है तो वो इसके लिए आंदोलन करेंगे।पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा मैं मोदी के खिलाफ नहीं हूं, मुझे उनके काम पसंद नहीं हैं मैं उनके खिलाफ हूं।