कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारत सरकार ने जारी की एडवाइज़री

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए है। इसी को लेकर अब भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए ‘एडवाइज़री’ जारी की है। भारत सरकार ने अपनी एडवाइजरी में कहा है, ” कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों, राजनीति से प्रेरित हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा में वृद्धि के मद्देनजर वहां रह रहे सभी भारतीयों या वहां की यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों से सतर्क रहने की अपील की जाती है।”

भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है, “कनाडा में हाल में भारत विरोधी एजेंडे के खिलाफ आवाज उठानेवाले भारतीय डिप्लोमेट्स और भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाने वाले खतरे सामने आए हैं। इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वो कनाडा के ऐसे इलाकों में जाने से बचें, जहां इस तरह की घटनाएं हुई हैं।” भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इसे साझा किया है।