Jaipur Literature Festival : पांच दिनों के अविस्मरणीय साहित्यिक सफ़र के लिए तैयार

जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 पांच दिनों के अविस्मरणीय साहित्यिक सफ़र के लिए तैयार है। धरती का सबसे बड़ा साहित्यिक शो कहलाने वाले इस फेस्टिवल का आयोजन 1 से 5 फरवरी को होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में किया जाएगा। फेस्टिवल के 17वें संस्करण में दुनियाभर के प्रतिष्ठित लेखक, चिंतक और वक्ता शामिल होंगे।

अतीत में पांच हजार से अधिक वक्ताओं और कलाकारों की मेजबानी करने वाले इस फेस्टिवल में अब तक 10 लाख से अधिक श्रोता हिस्सा ले चुके हैं। ये आइकोनिक फेस्टिवल एक बार फिर से गुलाबी नगरी में अपनी अनुपम छटा बिखेरने के लिए तैयार है। फेस्टिवल के 5 दिन श्रोताओं के लिए होंगे ख़ास विचारोत्तेजक वार्ताएं, स्वादिष्ट व्यंजन, बेमिसाल म्यूजिकल परफोर्मेंसस के साथ ही फेस्टिवल के बुकस्टोर और फेस्टिवल बाज़ार से अपनी पसंदीदा किताबें और वस्तुएं खरीदने का अवसर मिलेगा।