जयपुर । भाजपा ने बुधवार को भाजपा विधायक और राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया। विधायक कैलाश मेघवाल ने पार्टी से अपने निलंबन का स्वागत किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार द्वारा पूछे गए निलंबन के सवाल पर कैलाश मेघवाल ने कहा कि बहुत स्वागत, लेकिन अगर भाजपा मेरे सामने कोई प्रत्याशी उतारेगी, तो उसे हजारों वोटों से मैं चुनाव हरारूँगा। उन्होंने कहा- मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को लंबी-चौड़ी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की मैं चुनाव आयोग से शिकायत करूंगा। अर्जुनराम मेघवाल ने दो-दो गलत शपथ पत्र चुनाव आयोग में दिए है। मेघवाल ने कहा- अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है। कैलाश मेघवाल ने यह भी कहा कि राजस्थान में भाजपा गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह समाप्त करने की साजिश की जा रही है।
भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को पार्टी में सबसे ज्यादा अनदेखी की जा रही है। लेकिन पता नहीं क्यों वह इतना अपमान सह रही है। उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे को पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते भी बैठकों में बोलने नहीं दिया जाता है। कैलाश मेघवाल ने कहा कि पार्टी को मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाना चाहिए था, क्योंकि मैं पार्टी में सबसे ज्यादा वरिष्ठ हूं। पार्टी की गुटबाजी के चलते मेरी अनदेखी की गई है। अभी भी मैं पार्टी में रहकर लाखों वोटों से चुनाव जीत सकता हूं।
गहलोत अच्छा काम करते हैं तो तारीफ करता हूं
मेघवाल ने कहा, अशोक गहलोत अच्छा काम करते हैं तो तारीफ करता हूं। राजस्थान में भाईचारे की राजनीति रही है और इस भाईचारे की राजनीति में मेरे सबसे अच्छे संबंध हैं। कोई ऐसा नहीं है जिससे मेरे रिश्ते खराब हों।
सीपी जोशी और राठौड़ आयातित नेता
कैलाश मेघवाल ने कहा- बीजेपी में आयातित नेता हावी हैं। सीपी जोशी NSUI से आए हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ जनता पार्टी से आए हैं। दोनों का ही भाजपा की विचारधारा से कोई लेना-देना नहीं है। ये सुविधा की राजनीति करने आए हुए लोग हैं।