जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले पेपर लीक प्रकरण एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस प्रकरण को लेकर ईडी ने आज कांग्रेस व आरएलपी से जुडे कुछ नेताओं के यहां कार्रवाई की है। इसी बीच भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आज इस प्रकरण पर पहले जयपुर के प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता की और फिर मीडिया के साथ शहर के गणपति प्लाजा में मौजूद प्राइवेट लॉकर रूम में जा पहुंचे। सांसद डॉ किरोड़ी लाल ने दावा करते हुए कहा कि यहां 100 लॉकर्स में 500 करोड़ का काला धन और 50 किलो सोना है जो सरकार और इनकम टैक्स की जानकारी में नहीं है।।

सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और आरएलपी की महिला विंग अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी का नाम लेते हुए कई संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में खोड़निया और स्पर्धा चौधरी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मुख्य सरगना सुरेश ढाका की गर्लफ्रेंड ने बताया कि ढाका को सरकार गिरफ्तार नहीं करेगी, वरना कई मंत्री और एमएलए सेंट्रल एजेंसियां की रिडार पर आ जाएंगे।
सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया ने ही बाबूलाल कटारा को आरपीएससी का मेंबर बनवाया, उसी ने पेपर की जिम्मेदारी भी दिलवाई। कुछ पेपर नहीं, सभी पेपर लीक हुए हैं, इसमें चेयरमैन भी शामिल।’ उन्होंने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से स्पर्धा चौधरी को पार्टी से हटाने की भी अपील की।