स्वस्थ एवं समृद्ध भारत का संकल्प करें साकार : सुधांश पंत

जयपुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव सुधांश पंत ने कहा कि केन्द्र प्रवर्तित स्वास्थ्य योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन कर राजस्थान ने स्वास्थ्य मानकों में सुधार किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित इन योजनाओं एवं कार्यक्रमों में राजस्थान शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर स्वस्थ एवं समृद्ध भारत का संकल्प साकार करे। 

पंत स्वास्थ्य भवन में प्रदेश में संचालित केन्द्र प्रवर्तित स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में टीकाकरण, टीबी, संस्थागत प्रसव, शिशु लिंगानुपात आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य हुआ है। इन क्षेत्रों में और प्रतिबद्धता के साथ काम कर राजस्थान अव्वल पायदान पर पहुंचने का प्रयास करे। विकसित भारत के संकल्प के तहत केन्द्र सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे। 

सुधांश पंत ने कहा कि राज्यों में होने वाले अच्छे काम का प्रभाव ही राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए आयुष्मान भारत हैल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया है। इस मिशन के तहत प्रदेश में संचालित विभिन्न परियोजनाओं को गति देकर उनको तय समय में पूरा किया जाए ताकि आमजन को इन स्वास्थ्य सेवाओं का जल्द से जल्द लाभ मिल सके। 

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, निक्षय मित्र योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, राष्ट्रीय सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को जल्द से जल्द हासिल किया जाए। पंत ने विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि भारत सरकार की अपेक्षा के अनुरूप राजस्थान स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ हासिल करने का प्रयास करेगा। आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों, इस दृष्टि से हरसंभव अपेक्षित सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित स्वास्थ्य परियोजनाओं को गति देकर उन्हें तय समय पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही इन परियोजनाओं में गुणवत्ता पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। 

सिंह ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केन्द्र सरकार की अपेक्षा के अनुरूप स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सुचारू संचालन सुनिश्चित कर राजस्थान को अव्वल पायदान पर लाएं। उन्होंने कहा कि निचले स्तर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हर स्तर पर प्रभावी मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित हो। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने स्वागत सम्बोधन दिया एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि टीबी, पीसीपीएनडीटी, टीकाकरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में राजस्थान में उल्लेखनीय काम हुआ है। चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने प्रदेश में बन रहे नए मेडिकल कॉलेजों एवं नर्सिंग कॉलेजों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। 

राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकरी गौरव सैनी ने प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के क्रियान्वयन ने संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के करीब 1 करोड़ 42 लाख परिवार स्वास्थ्य बीमा से कवर हैं। बैठक में राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी, राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम प्रियंका गोस्वामी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने आभार व्यक्त किया।