अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ सयुंक्त जांच दल की बड़ी कार्यवाही, अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 6 वाहन एवं एक्सकेवेटर मशीन की जब्त

जयपुर। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त जांच अभियान का आगाज हुआ। अभियान के पहले दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं जयपुर विकास प्राधिकरण आपसी सामंजस्य बनाकर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 6 ट्रेक्टर ट्रॉली एवं एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त की है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सचिव कृष्ण शर्मा ने बताया कि रविवार को कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये थे।

उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच दल ने कार्यवाही को अंजाम देते हुए सांगानेर सदर पंचायत समिति में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली, फागी पंचायत समिति में 2 ट्रेक्टर ट्रॉली, जमवा रामगढ़ पंचायत समिति एवं बस्सी पंचायत समिति से एक-एक ट्रेक्टर ट्रॉली सहित अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त कुल 6 ट्रेक्टर ट्रॉलियां एवं खोरा मीणा, आमेर में चुनाई पत्थर के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त की है। कार्यवाही के बाद संयुक्त जांच दल ने जब्त वाहनों को संबंधित पुलिस थानाधिकारियों को सुपूर्द कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक जारी रहने वाले इस अभियान के तहत कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अवैध खनन की ड्रोन विडियो ग्राफी कराने के निर्देश दिये है। राजकीय भूमि में अवैध खनन पाया जाने पर अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध तीन पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों के चालकों का लाइसेंस तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।