
जयपुर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल 20 मार्च से शुरू होगी। लोकसभा उम्मीदवार कल से नामांकन दाखिल कर सकते हैं। जिला कलेक्ट्रेट में जयपुर शहर व ग्रामीण के लोकसभा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल करने के लिए जिला कलेक्ट्रेट में दो अलग-अलग चैंबर बनाए गए हैं। जयपुर शहर के प्रत्याशी फर्स्ट फ्लोर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के पास नामांकन दाखिल करेंगे। जयपुर ग्रामीण के प्रत्याशी ग्राउंड फ्लोर पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करेंगे।