जयपुर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद् द्वारा आयोजित राष्ट्रीय इलैक्ट्रोपैथी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व इलैक्ट्रोपैथी दिवस के उपलक्ष में 12 से 13 जनवरी को जयपुर में इलैक्ट्रोपैथी राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस सेमिनार में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से भी इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं छात्र-छात्राऐं भाग ले रहे हैं। इस सेमिनार का मुख्य विषय “रीनल डिजीज एंड इलैक्ट्रोपैथी एप्रोच” रखा गया है।
इलैक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष हेमंत सेठिया ने बताया कि इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक काउंट सीजर मैटी के जन्मदिवस को विश्व भर में इलैक्ट्रोपैथी दिवस के रूप में मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इलैक्ट्रोपैथी अब तक की सभी चिकित्सा पध्दतियों से भिन्न है यह पद्धति कम समय में तेजी से लोगों के इलाज के लिए कारगर साबित हो रही है, इलैक्ट्रोपैथी पूर्णतः प्राकृतिक है और इसका कोई दुष्प्रभाव भी नहीं है। अनेक असाध्य रोगों के लिए यह श्रेष्ठ पद्धति साबित हो रही है।