
जोधपुर। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के अंतर्गत राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा में अयोध्याधाम के लिए विशेष ट्रेन 5 फरवरी, 2024 को जोधपुर रेल्वे स्टेशन से वाया मेडता रोड रवाना होगी।
देवस्थान विभाग जोधपुर कैम्प बीकानेर सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने बताया कि 2022 में पंजीकृत यात्री जिन्होने पूर्व में इस योजना के अंतर्गत निःशुल्क यात्रा नहीं की है और अयोध्याधाम जाने को इच्छुक हैं, वह विभाग के कार्यालय में दीपक कुमार दवे (मो. न. 9460233349), राजकमल त्रिवेदी (मो. न. 9413038811) से संपर्क कर अपनी सहमति 30 जनवरी, 2024 तक दे सकते हैं। जिला जोधपुर, पाली, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर, जालोर, सांचौर, बालोतरा व फलोदी के सहमति देने वाले पंजीकृत आवेदकों को यात्रा करने के लिए 5 फरवरी, 2024 को जोधपुर रेल्वे स्टेशन पर अपनी उपस्थिति देनी होगी।