आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य योजना पर करें शीघ्रता से अमल : मुख्य आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग

जयपुर। वाणिज्य कर विभाग के मुख्य आयुक्त रवि कुमार सुरपुर ने विभाग के अधिकारियों को कर संग्रहण में संवेदनशीलता और तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुरपुर वी सी के माध्यम से राज्य के सभी संभागों के उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एमनेस्टी स्कीम के बकाया प्रकरणों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाए। उन्होंने सर्वे की गतिविधियों को बढ़ाने और फेक टैक्स पेयर्स को चिन्हित करने की कार्यवाही भी सजगता से करने के निर्देश दिए। मुख्य आयुक्त ने व्यापारियों और विभाग के मध्य सामंजस्य स्थापित करने वाले कार्यक्रम संवाद को आगे बढ़ने पर बल दिया। 

सुरपुर ने कहा कि नवंबर माह में चुनावी गतिविधियों के कारण राजस्व संग्रहण का कार्य प्रभावित हुआ है जिसकी क्षतिपूर्ति आगामी माह में अतिरिक्त प्रयासों के साथ पूरी की जाए। मुख्य आयुक्त ने बैठक में  कार्य योजना के अनुरूप रिटर्न फाइलिंग को बढ़ाने और अपील के मामलों को जल्द निस्तारित करने की दिशा में कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य योजना पर अमल करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में अतिरिक्त आयुक्त केके सिंह एवं उत्साह चौधरी के साथ सभी उपायुक्त और विभाग अधिकारी उपस्थित थे।