राजस्थान विधानसभा चुनाव : बसपा ने पूर्वी राजस्थान की पांच सीटों पर उतारे उम्मीदवार

जयपुर। मायावती की पार्टी बसपा ने पूर्वी राजस्थान की पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन पांचों सीटों में से तीन सीटें ऐसी हैं जहां पार्टी ने मंत्रियों के सामने उम्मीदवार उतारे हैं।

  1. डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा

2. तिजारा से इमरान खान

3. बानसूर से मुकेश यादव

4. बयाना से मदन मोहन भण्डारी

5. दौसा से रामेश्वर बनियाना गुर्जर

को उम्मीदवार बनाया गया है। पिछली बार तिजारा से बसपा के टिकट पर जीते और फिर कांग्रेस में शामिल हुए संदीप यादव की सीट पर भी बसपा ने उम्मीदवार उतारा है।