जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का समय सोमवार को दोपहर तीन बजे समाप्त हो गया। इस बार राजस्थान में रिकॉर्ड नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई दिग्गजों ने पर्चे दाखिल किए। तीन बजे तक 200 विधानसभा सीटों के लिए 2015 नामांकन-पत्र दाखिल किए गए हैं। अभी नामांकन पत्रों को अपलोड करने का काम किया जा रहा है। चुनाव आयोग शाम को इसका फाइनल आंकड़ा जारी करेगा। चुनाव आयोग अब 7 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच करेगा और 9 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। उसके बाद आयोग चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगा।

अब चलेगा रूठों को मनाकर नाम वापसी का दौर……
अब दो दिन तक बगावत करने वाले प्रत्याशियों को मनाने-रिझाने का दौर चलेगा। राजनीतिक दल बागियों को समझा बुझाकर नाम वापस करवाने की जी तोड़ कोशिश करेंगे। बगावत का खतरा दोनों ही प्रमुख दलों पर मंडरा रहा है। टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष को कंट्रोल करने के लिए दो दिन मशक्कत की जाएगी। 9 नवंबर को नाम वापसी के बाद तस्वीर पूरी से साफ हो पाएगी कि कितने प्रत्याशी डटे हैं।