जयपुर एयरपोर्ट पर 31 मार्च को जारी होगा समर शेड्यूल

जयपुर। जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में फ्लाइट संचालन बढ़ने की बात कही जा रही है, लेकिन इस पर असमंजस बना हुआ है। जयपुर से अलग-अलग शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू करने के प्रस्ताव दिए गए हैं। हालांकि वर्तमान हालात में जयपुर से आगरा, जैसलमेर, गुवाहाटी और अयोध्या के लिए एयर कनेक्टिविटी बंद होने जा रही है।

इसके अलावा अहमदाबाद, चेन्नई और मुम्बई के लिए फ्लाइट्स की संख्या कम होगी। लेकिन अब एयरलाइंस ने जो प्रस्ताव दिए हैं, वे इसके उलट हैं। कहा जा रहा है कि जयपुर से अयोध्या के लिए औसतन 2 फ्लाइट मिल सकेंगी। एयरलाइंस के प्रस्ताव में कहा गया है कि अयोध्या के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट चलती रहेगी, वहीं इंडिगो एयरलाइन अयोध्या के लिए एक नई फ्लाइट और शुरू करेगी। गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की मौजूदा फ्लाइट बंद होने जा रही है, लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा गुवाहाटी के लिए नई फ्लाइट शुरू किए जाने की संभावना है। शेड्यूल में प्रस्ताव यह हैं कि विंटर में हर सप्ताह कुल 398 घरेलू फ्लाइट थीं, जो कि अब समर शेड्यूल में बढ़कर 449 होने की बात कही जा रही है।

इन फ्लाइट्स के हैं प्रस्ताव

– इंडिगो की अमृतसर के लिए रोज फ्लाइट शुरू होगी।
– इंडिगो ने अयोध्या के लिए सप्ताह में 4 दिन फ्लाइट का प्रस्ताव दिया।

– इंडिगो की सोम, मंगल, गुरु और शुक्रवार को अयोध्या फ्लाइट चलेगी।
– स्पाइसजेट की अयोध्या के लिए मंगल, गुरु, शनि, रवि की फ्लाइट, पर अक्सर रद्द।

– इंडिगो वडोदरा के लिए रोजाना की फ्लाइट शुरू करेगी।
– लखनऊ के लिए अब एक के बजाय रोज 2 फ्लाइट चलेंगी।