जयपुर। हेरिटेज वॉक के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का उत्साह शुक्रवार को…
Tag: Heritage Walk
राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल में हेरिटेज वॉक, देश—विदेश के 150 से अधिक डेलीगेट्स हुए शामिल
जयपुर।
राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल के तहत चरन मंदिर से नाहरगढ़ फोर्ट तक हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने झंडी दिखाकर हेरिटेज वॉक को रवाना किया।
यह वॉक जयपुर के होटल क्लार्क में चल रहे राजस्थान आर्किटेक्चर फेस्टिवल का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम थी।
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वॉक में देश विदेश से आए 150 से अधिक डेलीगेट्स सहित अनेक पर्यटकों ने भाग लिया। डेलीगेट्स सहित पर्यटकों ने नाहरगढ़ फोर्ट में स्थित पुरानी जल वितरण प्रणाली का अवलोकन किया।
इसके साथ ही ऐतिहासिक स्मारकों की जानकारी प्राप्त की। डॉ. शर्मा ने सभी डेलीगेट्स का पर्यटन विभाग की ओर से स्वागत करते हुए उनको राजस्थान की ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण योजनाओं को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही पर्यटकों को ऐसे नवाचार के तहत अनुभवात्मक पर्यटन प्रोडक्ट ऑफर करने की योजना पर काम कर रहा है।