साल 2023 उदयपुर के लिए रहा खास, पिछली साल से दोगुने पर्यटक आए उदयपुर

उदयपुर। साल 2023 पर्यटन सिटी उदयपुर के लिए काफी खास रहा। यहां पिछले साल के मुकाबले इस साल विदेशी पर्यटकों की संख्या दोगुनी से ज्यादा पहुंच गई। इस साल यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों का आंकड़ा एक लाख को पार कर गया। जबकि पिछले साल यहां 54 हजार 395 ही विदेशी पर्यटक आए थे। हालांकि इस साल का आंकड़ा अब तक का सर्वोच्च नहीं, इससे पहले सासल 2018 में यहां 2 लाख 7 हजार 16 विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। कोरोनाकाल के बाद उदयपुर शहर में विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

एक वक्त ऐसा भी आया जब साल 2021 में महज 5 हजार 25 ही विदेशी पर्यटक उदयपुर आए थे। इसके बाद हालात सुधरे और उदयपुर फिर से विदेश पावणों से रोशन होने लगा। यहां की मेहमानवाजी और शहर की खूबसूरती विदेशी पर्यटकों का दिल जीत लेती है। पर्यटन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार उदयपुर में इस साल एक लाख 18 हजार 407 विदेशी पर्यटक आ चुके हैं। जबकि पिछले साल नवम्बर माह तक विदेशी पर्यटकों की संख्या 41 हजार 288 रही थी।

नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है। जिसके लिए यहां के कई होटल पहले से ही बुक करा लिए गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि दिसम्बर माह में उदयपुर में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या 25 हजार से अधिक हो सकती है।